हर घर तिरंगा अभियान के बाद- अब हर घर जैन ध्वज अभियान

खतौली। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर केंद्र सरकार की ओर से आयोजित किए गएदेश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर केंद्र सरकार की ओर से आयोजित किए गएदेश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर केंद्र सरकार की ओर से आयोजित किए गएआजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान की सफलता से प्रेरित होने के बाद जैन समाज के लोगों द्वारा अब हर घर जैन ध्वज अभियान शुरू किया गया है। जिसके चलते जैन समाज द्वारा संचालित स्कूल कालेजों के ऊपर जैन एकता क्रांतिकारी मंच द्वारा जैन धर्म के ध्वज लगाए गए हैं।
शनिवार को जैन एकता क्रांतिकारी मंच से जुड़े युवाओं ने हर घर जैन ध्वज अभियान के अंतर्गत जैन समाज द्वारा संचालित श्री कुंदकुंद जैन डिग्री कॉलेज के प्रबंधक मुकेश जैन की अनुमति के बाद नगर में स्थित सभी जैन शिक्षण संस्थाओं पर जैन ध्वज लगाया।
श्री कुंदकुंद जैन डिग्री कॉलेज पर जैन ध्वज फहराने के दौरान कालेज की प्राचार्य नीतू वशिष्ट ने कहा कि यह ध्वज हमारी धार्मिक और संस्कृति की पहचान है। हमारे ध्वज धर्म के प्रतीक होते हैं।
उन्होंने बताया कि जैन धर्म अहिंसा का पालन करने वाला धर्म है और यह अन्य धर्म के लोगों को भी अंहिसा परमोेें धर्मः का संदेश देता है।
इस मौके पर ऋषभ जैन, अपार जैन, विकास जैन, मुकुल जैन, पीयूष जैन, संयम जैन, अनुज जैन, पारस जैन, आयुष जैन, जतिन जैन, एकांश जैन एवं कॉलेज का समूचा स्टाफ मौजूद रहा।