न्यू ईयर पार्टी में दारू पीने के बाद पुलिस पर चढ़ाई गाड़ी-दारोगा की मौत

न्यू ईयर पार्टी में दारू पीने के बाद पुलिस पर चढ़ाई गाड़ी-दारोगा की मौत

मथुरा। नए साल के स्वागत के मौके पर सजाई गई न्यू ईयर पार्टी में शराब पीने के बाद कार सवार युवक ने सड़क किनारे गश्त करने के लिए निकले तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। इस हादसे में दारोगा की मौत हो गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए दो सिपाहियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिसकर्मियों को रौंदकर भागने वाली हाई स्पीड कार इलाके के एक हिस्ट्रीशीटर की बताई जा रही है।

थाना गोवर्धन पर तैनात दारोगा रामकिशन कांस्टेबल अमित कुमार और अनुज कुमार के साथ गाड़ी में सवार होकर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान जब पुलिसकर्मी सौंख रोड स्थित राजीव तिराहा पर पहुंचे तो वह अपनी गाडी को सड़क पर खड़ी करते हुए आते जाते लोगों की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। इसी दौरान सामने से फर्राटा भरती हुई आ रही हाई स्पीड कार पुलिसकर्मियों के ऊपर चढ गई। हादसे में गस्त करने के लिए निकले दारोगा रामकिशन एवं सिपाही अमित व अनुज घायल हो गए। इस हादसे को देखकर मौके पर जमा हुए लोगों ने तुरंत ही घायल पुलिसकर्मियों को उठाकर इलाज के लिए गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। चिकित्सकों ने दारोगा रामकिशन की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए मथुरा स्थित एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां दारोगा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दिवंगत हुए दारोगा एटा के सिधौली स्थित नगला फकीर के रहने वाले थे। पुलिस के साथ हुए इस हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस की गाड़ी में इतनी तेज गति से टक्कर मारी गई थी कि टक्कर लगने के बाद पुलिस की गाड़ी तकरीबन 20 से 25 मीटर पीछे तक खिसक गई। दुर्घटना करने वाली कार गोवर्धन थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर की बताई जा रही है। हादसे के समय टक्कर मारने वाली कार के भीतर कितने लोग सवार थे, पुलिस इस संबंध में जांच पड़ताल कर रही है। सीओ गोवर्धन गौरव त्रिपाठी ने बताया है कि गाड़ी पर लगी प्लेट पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की जा रही है। कार हिस्ट्रीशीटर की है या नहीं, इस बारे में पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई है। पुलिस ने दारोगा की हत्या करने वाली गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। दारोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।







Next Story
epmty
epmty
Top