दिल्ली के बाद अब इस महानगर में भी प्रज्वलित होगी अमर जवान ज्योति

दिल्ली के बाद अब इस महानगर में भी प्रज्वलित होगी अमर जवान ज्योति

मेरठ। देश की राजधानी नई दिल्ली के इंडिया गेट पर साल के 365 दिन लगातार 24 घंटे जलने वाली अमर जवान ज्योति अब मेरठ के शहीद स्मारक में भी प्रज्वलित की जाएगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। केवल आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि आगामी 15 अगस्त को अमर जवान ज्योति प्रज्वलित कर दी जाएगी।

आजादी के संघर्ष में शहीद हुए सैनिको व देशवासियों की गाथा को जिंदा रखने और उन्हे सम्मान देने के लिये देश की राजधानी नई दिल्ली के इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं। अब राजधानी दिल्ली की तर्ज पर वर्ष 1857 में आजादी की क्रांति के अग्रदूत मेरठ में भी अमर जवान ज्योति प्रज्वलित की जाएगी। अमर जवान ज्योति मेरठ के शहीद स्मारक में प्रज्वलित होगी। शहीद स्मारक में जिस जगह अमर जवान ज्योति प्रज्वलित होनी है, उस स्थान का ढांचा पूरी तरह से बनवाकर तैयार करा लिया गया है। गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से भी शहीद स्मारक में पाइपलाइन बिछा दी गई है। संग्रहालय के अध्यक्ष पतरों का कहना है कि अमर जवान ज्योति के जलने से जनपद में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आजादी के दीवानों की याद में प्रज्वलित अमर जवान ज्योति को देखने और क्रांति धरा मेरठ को जानने के लिए लोग दूर दूर से लोग महानगर में आएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top