प्रचार प्रसार करने के बाद जयंत चौधरी लोटे घर तो अखिलेश भी वापस जायेंगे अपने गढ़

मेरठ। उत्तर प्रदेश के पहले चरण का चुनाव वेस्ट यूपी की 58 सीटों पर हो चुका है वहीं दूसरे चरण का चुनाव भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 56 सीटों पर होना है। दूसरे चरण के लिए गठबंधन जोरो जोरो से प्रचार करने में लगे हुए हैं। दूसरे चरण के चुनाव के बाद जयंत चौधरी अपने घर लौट आएंगे तो वही अखिलेश यादव भी अपने घर वापसी करेंगे। दूसरे चरण के चुनाव के बाद जयंत चौधरी के पास सिर्फ तीसरा चरण हाथरस ही बचा हुआ है।
2022 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन की जोड़ी अभी तक खूब जमी हुई है अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच सीटों के बंटवारे से लेकर जरूरी वार्ता लंबी चली।
राष्ट्रीय लोकदल 34 सीटों पर चुनाव लड़ रही है इनमें सभी सीटें वेस्ट यूपी में है मथुरा की मार्कशीट और बिजनौर की सदर सीट पर भी विवाद हुआ मां पर दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया लेकिन जयंत चौधरी के कहने पर राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी को पीछे हटना पड़ा और बिजनौर की सदर सीट पर अखिलेश पीछे हट गए।
वेस्ट यूपी में जयंत और अखिलेश यादव एक साथ प्रचार कर रहे हैं दोनों ही नेताओं ने खूब रथ पर सवार होकर प्रचार किया प्रचार के अलावा भी अखिलेश और जयंत एक साथ नजर आ रहे हैं दूसरे चरण के बाद अखिलेश यादव अपने गढ़ यानी यादव बेल्ट में पहुंच जाएंगे और जयंत चौधरी अपने घर में।
दूसरे चरण में भी किसान बेल्ट में चुनाव होना है सहारनपुर से इसकी शुरुआत है।