चप्पलों से पिटाई कर टीचर का थाने तक निकाला जुलूस-पुलिस को सौंपा

बरेली। कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अश्लीलता करते हुए टीचर ने गुरु शिष्य की मर्यादा को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद कोचिंग सेंटर पहुंची छात्रा की बड़ी बहन अपने परिजनों के साथ टीचर को चप्पलों से पिटाई करते हुए जुलूस निकालकर उसे सीधी थाने ले गई और पुलिस के हाथों सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करते हुए लॉकअप में डाल दिया।
दरअसल बरेली के फरीदपुर कस्बा निवासी एक इंटर की छात्रा स्थानीय कानूनगोयान मोहल्ले में स्थित एक कोचिंग सेंटर में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाती है। छात्रा ने बताया कि कोचिंग संचालक अजहर उर्फ औरंगजेब कोचिंग में ही बच्चों को पढ़ाता है और वह अक्सर पढ़ाने के दौरान उसे बहाने से परेशान करता था। लेकिन वह उसकी अश्लील हरकतों को अंजान बनते हुए अनसुना कर देती थी। लेकिन पिछले कई हफ्तों से उसने छात्रा का जीना दुश्वार कर दिया था और आए दिन अश्लील हरकत करते हुए वह छात्रा को अपने साथ घर चलने के लिए दबाव बनाने लगा। रोजाना की अश्लील हरकतों से परेशान हुई छात्रा ने इस मामले की जानकारी परिजनों को दे दी।
मामले की जानकारी जब छात्रा की बड़ी बहन को लगी तो वह परिजनों को साथ लेकर सीधी कोचिंग सेंटर पहुंच गई और पहले आरोपी को कोचिंग सेंटर में ही चप्पलों से पीटा। उसके बाद चप्पलों से उसकी मरम्मत करते हुए उसे थाने तक ले गई और पुलिस के हाथों सौंप दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।