रास्ता पूछने के बाद कार सवार बदमाशों ने अधेड़ को गोली से उड़ाया
बुलंदशहर। कार सवार बदमाशों ने रास्ता पूछने के बाद एक अधेड को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है। परिवारजनों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या कर फरार हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस भागदौड़ कर रही है।
बुलंदशहर के दानपुर गांव निवासी 50 वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र कुंवर सेन रोजाना की तरह गांव के धर्मपुर रोड स्थित पशुओं के लिए बनाए गए घेर में सोने के लिए गए थे। बुधवार की देर रात खाना खाने के बाद जब वह घर पर थे तो उन्होंने गर्मी से बचने के लिए अपनी खाट रास्ते के समीप डाल ली और उसके ऊपर सो गए। जबकि कुछ दूरी पर उनका बेटा भी सो रहा था। बुधवार को आधी रात के बाद तकरीबन 1.00 बजे एक कार उनके घेर पर आकर रुकी।
कार सवार लोगों ने रास्ता पूछने के लिए महेंद्र सिंह को उठाया। वह रास्ता बताने के लिए जैसे ही कार के समीप पहुंचे, उसी समय कार में सवार बदमाशों ने उनके ऊपर गोली चला दी। बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली सीधंे महेंद्र सिंह के पेट में जाकर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। गोली चलने की आवाज को सुनकर उनके बेटे की आंख खुल गई। जैसे ही बेटा घटनास्थल की तरफ दौड़ा वैसे ही घटना को अंजाम देने वाले बदमाश दानपुर की तरफ भाग गए।
बेटे ने जब तक महेंद्र सिंह को उठाकर अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की, उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। बेटे ने शोर शराबा कर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। रात्रि में गोली चलने और महेंद्र सिंह के बेटे के शोर-शराबे की आवाज को सुनकर गांव वाले जाग गये और वह मौके पर पहुंच गए गांव वालों ने बदमाशों की तलाश की। लेकिन उस समय तक बदमाश फरार हो चुके थे।
घटना के बाद गांव में घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मामले की सूचना पाकर पुलिस गांव में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।