लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा के बाद महंगाई डायन की एंट्री

लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा के बाद महंगाई डायन की एंट्री

वाराणसी। मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान के विरोध में हनुमान चालीसा पाठ के बाद अब महंगाई डायन की भी एंट्री हो गई है। समाजवादी पार्टी के एक नेता ने अपने मकान की छत पर लाउडस्पीकर लगाते हुए "सखी सैयां तो खूबई कमात हैं, महंगाई डायन खाय जात हैं, गाना बजाना शुरू कर दिया है।

दरअसल सोशल मीडिया के ऊपर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की ओर से एक वीडियो अपना कैप्शन देते हुए लोगों के साथ साझा किया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से वायरल किए गए वीडियो को वाराणसी के समाजवादी नेता रविकांत विश्वकर्मा का बताया जा रहा है। जारी किए गए वीडियो के भीतर समाजवादी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि आज देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और सुरक्षा जैसे अनेक ऐसे मुद्दे हैं जिन पर सरकार की ओर से काम करते हुए लोगों को इन समस्याओं से निजात दिलाने की जरूरत है। देश में लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान और हनुमान चालीसा पाठ आदि कोई मुद्दे नहीं है, लेकिन कुछ लोग लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा पाठ के नाम पर लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम समाजवादी लोग उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे।

इसीलिए हमने अपने घर की छत पर लाउडस्पीकर लगवाए हैं जिसमें लोगों को बताने के लिए महंगाई वाला यह गाना "सखी सैयां तो खूबई कमात हैं, महंगाई डायन खाय जात हैं, बज रहा है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि समाजवादी मुद्दों का लाउडस्पीकर बजायेंगे। महंगाई बेरोजगारी और अपराध के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top