लंबे इंतजार के बाद मेरठ में भी प्रज्वलित हुई अमर जवान ज्योति-लगे जयकारे

मेरठ। क्रांतिधरा में वीर शहीदों की याद में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट के बाद अब मेरठ में भी अमर जवान ज्योति प्रज्वलित कर दी गई है। लंबे इंतजार के बाद जैसे ही अमर जवान ज्योति प्रज्वलित हुई वैसे ही समूचा शहीद स्मारक परिसर भारत माता के जयकारों से गूंज उठा।
रविवार को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर देश को आजाद कराने में वीर शहीदों की याद में राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट के बाद अब मेरठ में भी अमर जवान ज्योति प्रज्वलित कर दी गई है। मेरठ स्थित शहीद स्मारक पर जैसे ही अमर जवान ज्योति प्रज्वलित हुई वैसे ही समूचा परिसर भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। सभी लोग इस लम्हे को सबसे गौरवशाली क्षण बता रहे हैं। इतिहासकारों का कहना है कि जिस शहर से आजादी की क्रांति का बिगुल फूंका गया हो वहां पर दिव्य लो का जलना समूचे विश्व को शांति और सदभाव का संदेश देता है। मेरठ में अमर जवान ज्योति प्रज्वलित किए जाने का मामला संसद में उठाया गया था। दशकांे के प्रयासों के बाद अब क्रांतिधारा मेरठ को भी अमर जवान ज्योति का दिव्य प्रकाश प्राप्त होगा प्राप्त हुई है। संग्रहालय के अध्यक्ष का कहना है कि अमर जवान ज्योति के जलने से मेरठ में टूरिज्म भी बढ़ेगा। दूर-दूर से लोग यहां पर आएंगे और क्रांति धरा मेरठ के बारे में जान सकेंगे।