बहन की ससुराल में विवाद के बाद चौकी जा रहे युवक को गोली मारी

बहन की ससुराल में विवाद के बाद चौकी जा रहे युवक को गोली मारी

मेरठ। बहन की ससुराल में हुए विवाद के बाद शिकायत करने के लिए पुलिस चौकी में जा रहे युवक को मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर स्थित गोसाईपुर के पास बाइक सवार तीन युवकों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। सरेआम गोली चलने से आसपास के इलाके में दहशत पसर गई। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए युवक को मेरठ के संतोष अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद कस्बे के मोहल्ला नवाज पुरा निवासी इमरान पुत्र हसमुद्दीन ने बताया है कि उसकी बहन आयशा की शादी तकरीबन 6 वर्ष पूर्व गांव गोसाईपुर निवासी साबिर के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों को तीन बच्चे हैं। कुछ दिन पूर्व बहन की ससुराल में विवाद हो गया था। विवाद की बात सुनकर बहन की ससुराल पहंुचा इमरान अपनी बहन को लेकर बिजली बंबा पुलिस चौकी पर गया और पुलिस को तहरीर देने के बाद अपने घर चला गया। शनिवार को जब पुलिस की ओर से इमरान को बुलाया गया तो वह अपने भाई आमिर और बहन आयशा को लेकर बिजली बंबा चौकी जा रहा था। जैसे ही वह मेरठ-बुलंदशहर मार्ग पर स्थित घोसीपुर के पास पहुंचा तो उसी समय बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने आमिर के पेट में गोली मार दी। एक अन्य युवक ने तमंचे से गोली चलाकर इमरान को मारने का प्रयास किया तो इमरान ने सड़क पर पड़ी ईट उठाकर युवक के ऊपर मार दी। जिससे उसके हाथ से तमंचा छूटकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपियों के हाथ पांव फुल गये और वह फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद एसपी चंद्रकांत मीना ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। उन्होंने कहा है कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।



Next Story
epmty
epmty
Top