अधिवक्ताओं ने चौराहे पर लगाया जाम- MLA का ड्राइवर भी लपेटे में आया
हापुड। उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव की ओर से सूबे के जिलाधिकारियों को भेजी गई चिट्ठी में अधिवक्ताओं के संबंध में कही गई बात से गुस्साकर वकीलों ने आज तहसील चौराहे पर जाम लगाया और प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस दौरान जाम को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ रहे एमएलए के ड्राइवर के साथ भी अभद्रता की गई।
बुधवार को जिला बार संघ के अध्यक्ष अजीत चौधरी एडवोकेट की अगुवाई में इकट्ठा हुए वकीलों ने नारेबाजी करते हुए जोरदार जुलूस निकाला और तहसील चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए सडक पर धरना देकर जाम लगा दिया। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं के भीतर इस दौरान प्रदेश सरकार के विशेष सचिव की ओर से सूबे के जिलाधिकारियों को लिखी गई चिट्ठी में कही गई बात को लेकर भारी गुस्सा दिखाई दिया। अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार के विशेष सचिव अधिवक्ताओं को असामाजिक तत्व के रूप में परिभाषित करना चाहते हैं।
तहसील चौराहे पर अधिवक्ताओं की ओर से प्रदर्शन किए जाने की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान सदर विधायक के ड्राइवर में जब वकीलों के प्रदर्शन को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की तो उसे वकीलों के कोपभाजन का शिकार बनना पड़ा। आरोप है कि अधिवक्ताओं द्वारा एमएलए के चालक के साथ अभद्रता करते हुए वहीं पर रुकने को विवश किया गया।
अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन और इस दौरान एमएलए के चालक के साथ हुई धक्कामुक्की को पुलिस मूकदर्शक बनकर सब कुछ देखती रही।