BJP MLA के खिलाफ वकील लामबंद-4 मार्च को रहेंगे हड़ताल पर

BJP MLA के खिलाफ वकील लामबंद-4 मार्च को रहेंगे हड़ताल पर

मेरठ। अधिवक्ता ओमकार तोमर आत्महत्या प्रकरण लगातार गरमाता जा रहा है। इस मामले में नामजद भाजपा विधायक की अभी तक गिरफ्तारी ना होने के विरोध में लामबंद हुए अधिवक्ताओं ने 4 मार्च को हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। 4 मार्च को सभी अधिवक्ता कचहरी के गेट पर धरना देते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देंगे।

केंद्रीय अधिवक्ता संघर्ष समिति की सोमवार की देर शाम मेरठ में आयोजित की गई बैठक में गंगानगर निवासी अधिवक्ता ओमकार तोमर आत्महत्या प्रकरण गरमाया रहा। इस दौरान बैठक में शामिल हुए केंद्रीय संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने एक राय होकर फैसला सुनाया कि मेरठ के अधिवक्ताओं के साथ अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के अधिवक्ता भी आंदोलन में शामिल होंगे। सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुरूप आगामी 4 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी 22 जनपदों के अधिवक्ता भाजपा विधायक दिनेश खटीक की गिरफ्तारी नहीं होने पर हड़ताल पर रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह त्यागी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन भाजपा विधायक दिनेश खटीक को लगातार बचाने का काम कर रहा है। कार्रवाई के नाम पर केवल अधिवक्ताओं को आश्वासन थमाया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक सरेआम पीड़ित परिवार को डरा धमका रहे हैं। बार संघ अध्यक्ष महावीर सिंह त्यागी ने कहा कि दिवंगत अधिवक्ता ओमकार तोमर के परिवार को न्याय मिलने तक संघर्ष समिति अपना आंदोलन लगातार जारी रखेगी। अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से 4 मार्च को सभी जनपदों और तहसील बार एसोसिएशन के हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया। यह भी तय किया गया कि 4 मार्च को अधिवक्ता अपनी-अपनी कचहरी के गेट पर धरना देंगे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजेंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी 7 मार्च को जिन जनपदों में लोक अदालत लगाई जाएगी, अधिवक्ता उसका भी बहिष्कार करेंगे। बैठक में अधिवक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सचिन चौधरी, वीके शर्मा, मुकेश कुमार त्यागी, मयंक गुप्ता, अंकुर शर्मा, अनुभव कौशिक, राहुल और विक्रांत पाराशर आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top