कर्जदारों पर प्रशासन का शिकंजा-नहीं चुकाया कर्जा तो होगी इस दिन नीलामी

कर्जदारों पर प्रशासन का शिकंजा-नहीं चुकाया कर्जा तो होगी इस दिन नीलामी

मुजफ्फरनगर। सदर तहसील क्षेत्र के 8 बड़े बकायेदारों ने यदि करोड़ों रुपए का कर्जा 1 अक्टूबर से पहले अदा नहीं किया तो आगामी 1 अक्टूबर को उनकी संपत्ति की नीलामी कराई जाएगी। प्रशासन की ओर से इस संबंध में बाकायदा चेतावनी जारी करते निर्धारित की गई तिथि से पहले बकायादारों को कर्जा अदायगी का एक और मौका दिया है।

बृहस्पतिवार को सदर तहसील के एसडीएम दीपक कुमार एवं सदर तहसीलदार अभिषेक राही ने बताया है कि तहसील क्षेत्र के 8 बड़े बकायादार ऐसे हैं, जिनके ऊपर सरकार की करोड़ों रुपए की धनराशि बकाया है। लेकिन उन्होंने अभी तक करोड़ों रुपए के इस सरकारी कर्जे की अदायगी नहीं की है। सभी आठ बकायादारों को प्रशासन की ओर से कई बार नोटिस जारी करने के साथ ही उनके खिलाफ कुर्की वारंट भी उनके आवास पर चस्पा कर दिए गए हैं। इसके बावजूद 8 बड़े बकायेदारों ने सरकार के कर्जो की अदायगी की बाबत कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

उन्होंने कहा है कि सदर तहसील क्षेत्र के आठ बड़े बकायेदारों को प्रशासन की तरफ से एक और मौका दिया जा रहा है। उनके पास आगामी 1 अक्टूबर से पहले करोड़ों की कर्ज की अदायगी का मौका है। यदि बड़े बकायादारों ने आगामी 1 अक्टूबर से पहले सरकारी कर्ज की अदायगी नहीं की तो 1 अक्टूबर को उनकी संपत्ति की प्रशासन की ओर से नीलामी करते हुए सरकारी कर्जे की वसूली की जाएगी। उन्होंने कहा है कि प्रशासन की ओर से कर्जदारों को चेतावनी के साथ-साथ यह सहूलियत भी दी गई है कि वह 1 अक्टूबर से पहले सरकार की कर्ज की अदायगी कर दें ताकि वह कुर्की और नीलामी की कार्यवाही से बच सकें।

Next Story
epmty
epmty
Top