धार्मिक तनाव होने पर हरकत में आया प्रशासन- काबू में हालात
फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के कम्पिल थाना क्षेत्र में गुरू पूर्णिमा को काली शोभा यात्रा के खप्पर में कुछ बच्चों द्वारा पानी व मौरंग फेंकने के मामले में आज धार्मिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। हालांकि, पुलिस प्रशासन के अधिकारी तत्काल हरकत में आ गये, जिससे अब स्थिति नियंत्रण में है।
जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में शांति एवं सौहार्द का माहौल बनाकर स्थिति को बेकाबू होने से रोक लिया। फर्रूखाबाद के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार को बताया कि जिले के कम्पिल थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी शिवारा ग्राम बहवलपुर में गुरू पूर्णिमा के दिन रात में करीब आठ बजे एक सामुदाय के लोगों ने काली शोभा यात्रा निकाली। इस दौरान दूसरे सामुदाय के बच्चों ने काली के खप्पर में पानी व मौरंग फेंक दी। इसके बाद दोनों सामुदायों के बीच ग्राम प्रधान ने समझौता वार्ता करके मामला शांत कराया।
उन्होने बताया कि दोनों समुदाय के लोगों में शांति समझौता वार्ता होने के बाद रविवार को प्रातः करीब नौ बजे एक मंदिर निर्माण के लिये एक समुदाय द्वारा चंदा मांगा गया तो गांव के पूर्व प्रधान ने इसका विरोध किया। इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में मंदिर पर लोग एकत्र शुरू हो गए। जिससे धार्मिक तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही कायमगंज पुलिस उपाधीक्षक सोहराब आलम व उपजिलाधिकारी संजय कुमार के साथ कम्पिल-कायमगंज व शमसाबाद थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों समुदायों के बीच शांति वार्ता करायी।
इलाके शांति बनाये रखने के लिये पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मीणा ने बातया कि इलाके में अब स्थिति नियंत्रण में है। यदि कोई पक्ष विवाद करता है, तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
सं निर्मल
वार्ता