योगी सरकार के शपथ लेते ही हरकत में आया प्रशासन- समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

योगी सरकार के शपथ लेते ही हरकत में आया प्रशासन- समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

हापुड। उत्तर प्रदेश में योगीराज-टू की शुरुआत होते ही प्रशासन ने हरकत में आते हुए निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की और उन्हें समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह व जिला विकास अधिकारी संजय कुमार ने विकास भवन के सभागार में जनपद में निर्माणाधीन 50 लाख से अधिक लागत के भवन, सेतु निर्माण, सड़क सहित अन्य विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्याे का अधिकारियो के साथ बैठक कर समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय एवं कार्यदायी अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि जिस योजना में धनराशि उपलब्ध है और वह पूर्णतया के करीब है, ऐसे कार्याे में तेजी लाते हुये शत प्रतिशत पूर्ण कर सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर करना सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि निर्माण कार्याे में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय।

बैठक में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो आई0टी0 कालेज, पर्यटन विभाग के कार्य, स्टेडियम, राजकीय माध्यममिक विद्यालय सहित विभागो के कार्याे की समीक्षा की गयी।

बैठक में परियोजना अधिकारी डूडा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी प्रमोद कुमार एण्ड डी0एस0, आवास विकास परिषद, जी0 प्रोजेक्ट कार्पाेरेशन, यू0पी0 सिडको, एक्शन अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Next Story
epmty
epmty
Top