महिला समस्या समाधान के प्रति कटिबद्ध है प्रशासन- DM
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि प्रशासन महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह से कटिबद्ध है। महिलाएं निःसंकोच अपनी समस्याएं प्रशासन को बताएं, जिनका निश्चित ही समाधान कराया जायेगा। जिलाधिकारी बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित ''हक की बात-जिलाधिकारी के साथ'' कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी।
कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत के सभागार में जिला प्रोबेशन विभाग की पहल पर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को आयोजित ''हक की बात- जिलाधिकारी के साथ'' कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने उपस्थित महिलाओं एवं युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्तिगत समस्याओं के अलावा महिलाओं के यौन हिंसा, सामाजिक हिंसा, अपराध और शिक्षा जैसे सामाजिक मुद्दे होते है। जिन्हें उचित मंच के अभाव में महिलाएं किसी के समक्ष उठा नही पाती और पीड़ा को सहन करती रहती है। उन्होंने कहा कि यौन हिंसा, सामाजिक हिंसा, अपराध और शिक्षा आदि के मुद्दे प्रशासन के समक्ष उठाते हुए महिलाएं उनका समाधान करा सकती है। शासन स्तर के मुद्दे आगे भेजकर उनका भी समाधान कराया जायेगा।
आज से शुरू हुआ ''हक की बात-जिलाधिकारी के साथ'' कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। महिलाएं प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक अपनी समस्याएं कार्यालय में आकर उन्हें बता सकती हैं। जिला मुख्यालय आने में असमर्थ महिलाएं ऑनलाइन अपनी बात रखते हुए उसका समाधान प्राप्त कर सकती है। जिला प्रशासन महिला शक्ति को मजबूत बनाने के प्रति संकल्पित होते हुए लगाातर काम कर रहा है। मिशन शक्ति के कार्यक्रम आगे भी लगातार होते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि यौन हिंसा और सामाजिक हिंसा के मुद्दों के अलावा महिलाओं से जुड़े अन्य मामलों को उठाते हुए एक बुकलेट छपवाकर गांव- देहात में ग्राम पंचायतों के जरियें वितरित कराते हुए महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जायेगा। कार्यक्रम में शामिल हुई छात्राओं जिलाधिकारी की जमकर प्रशंसा की और कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिये प्रयासरत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे उनकी आइडियल है, जिनसे हमें काफी कुछ सीखने को मिला है, जिससे हमारे अंदर आत्मविश्वास जागृत हुआ है। उन्होंने कहा कि हम अपनी आदर्श डीएम सेल्वा कुमारी जे जैसी ही बनना चाहती है।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित महिलाओं एवं युवतियों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान कराया। कार्यक्रम के समापान के बाद जब कार्यक्रम में उपस्थित कुछ मुस्लिम महिलाओं ने उनसे सामूहिक फोटो का आग्रह किया तो जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने खुशी-खुशी उनके साथ ग्रुप फोटो सेशन कराया।
जिला प्रोबेशन विभाग की पहल पर आयोजित हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के अलावा सीड़ीओ आलोक यादव, डीआईओएस गजेन्द्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकिन, बाल कल्याण अधिकारी नीना त्यागी, महिला थाना इंस्पेक्टर मोनिका चौहान व समृद्धि त्यागी हेमलता विधि सह परिवीक्षा अधिकारी रेनु सिंह जिला समन्वयक, बिलकीश जहां काउंसलर, पूजा देवी सामाजिक कार्यकर्ता, सचिन कुमार आंकडा विशलेषक, संजय कुमार यादव कनिष्ठ सहायक, मौ0 आरिफ काम्प्यूटरऑपरेटर, पूरनमल, नाथीराम, सहित जिला प्रोबेशन विभाग एवं बाल कल्याण विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।