ADM ने ही लगाई मदद की गुहार

ADM ने ही लगाई मदद की गुहार

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के उच्च प्रशासनिक अधिकारी भी कोविड-19 के लक्षणों से ग्रसित होने के बाद स्वास्थ्य सेवाओ के उदासीनता से लाचार हो गए हैं और पत्र लिख कर मेडिकल सुविधाए मांग रहे है।

मामला रायबरेली के एडीएम प्रेम प्रकाश उपाध्याय से जुड़ा है जो स्वयं परिवार सहित कोविड से संक्रमित है । अभी तक उनकी जांच रिपोर्ट ही नहीं आई है । रिपोर्ट नहीं आने से इलाज भी शुरू नहीं हो सका है ।

खुद के खिलाफ हुई स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता की सूचना उन्होंने स्वयं एक पत्र के माध्यम से पत्रकार बंधुओ को जिला सूचना विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप पर दी है, उसमे उन्होंने लिखा कि "वे पिछले कई दिनों से परिवार समेत जुकाम , खांसी, बुखार से पीड़ित है और अपने सरकारी आवास में रह रहे है। अपने एवं परिवार की आरटीपीसीआर की जांच के लिए सीएमओ रायबरेली से कई बार आग्रह करने के बाद भी जब जवाब नहीं मिला तो नायब तहसीलदार के प्रयास से उनकी जांच 20 अप्रैल को हुई जिसकी रिपोर्ट भी अभी तक नहीं आई है। उनका ऑक्सिजन लेवल भी बहुत कम हो गया।

पत्र के वायरल होते ही सीएमओ भी एक्शन में आये।

उन्होंने एडीएम की एचआर सीटी (फेफड़ों की) जांच के लिए आवश्यक प्रबंध किया है। सीएमओ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जरूरत पर ऑक्सीजन भी देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है 1 मेडिकल टीम भेजी गई है तथा जांच के बाद जरूरत पड़ने पर उन्हें अस्पताल में एडमिट किया जा सकता है।

वार्ता



Next Story
epmty
epmty
Top