ADM एवं SP सिटी ने की पीस कमेटी की बैठक- किया शांति का आह्वान
मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं एसपी सिटी तथा सिटी मजिस्ट्रेट ने शहर कोतवाली में धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर आगामी ईद के त्यौहार पर शांति और सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया। बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं एवं गणमान्य तथा संभ्रांत व्यक्तियों से अपील की गई कि वह आगामी त्यौहार के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखें।
बृहस्पतिवार को शहर कोतवाली में ईद के त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक में शहर कोतवाली क्षेत्र के धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत तथा गणमान्य व्यक्तियों ने शामिल होकर अपने सुझाव पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मुख रखें।
इस दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक में मौजूद धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों का आह्वान किया कि आगामी त्यौहार के दौरान शहर और जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें तथा अराजकता एवं अफवाह फैलाने तथा भ्रामक खबर देने वालों की सूचना पुलिस और प्रशासन को दें ताकि त्वरित कार्यवाही कर दुष्प्रचार करने वाले को दबोचा जा सके।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आम जनमानस का भी आह्वान किया कि वह सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन को अपना हर संभव सहयोग करें। इस मौके पर सीओ सिटी कुलदीप सिंह व शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा तथा अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।