ADG का इंस्टाग्राम पेज 7 घंटे तक हैकर्स के कब्जे में रहा-देते रहे फ्री क्रिप्टोकरंसी..

ADG का इंस्टाग्राम पेज 7 घंटे तक हैकर्स के कब्जे में रहा-देते रहे फ्री क्रिप्टोकरंसी..
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। एडीजी के इंस्टाग्राम पेज को हैक करते हुए हैकर्स ने 7 घंटे तक उसे अपने कब्जे में रखा। इस दौरान पेज के माध्यम से गेमिंग का लिंक भेज कर हैकर्स फ्री क्रिप्टोकरंसी हासिल करने का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते रहे।


मेरठ जोन के एडीजी ध्रुव कांत ठाकुर के इंस्टाग्राम पेज को हैक करते हुए हैकर्स ने उसे तकरीबन 7 घंटे तक अपने कब्जे में रखा। एडीजी के ऑफिसियल पेज को 31 जनवरी की रात तकरीबन 1:00 बजे हैक किया गया था, पूरे 7 घंटे तक हैकर्स के कब्जे में रहा एडीजी का इंस्टाग्राम पेज शनिवार की सवेरे मुक्त हो पाया।इस दौरान हैकर्स ने पेज के माध्यम से लोगों को गेमिंग का लिंक भेज कर उन्हें मुफ्त क्रिप्टो करेंसी हासिल करने का झांसा दिया और उन्हें अपने जाल में फंसाने की कोशिश की।उधर इस मामले को लेकर एक्सपर्ट का मानना है कि एडीजी जोन की आधिकारिक सोशल मीडिया टीम के लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इंस्टाग्राम पेज पर हैकर्स द्वारा पहले कोई संदेश भेजा गया होगा, यह वही प्रोक्सी लिंक था जिसके माध्यम से हैकर्स अकाउंट की सिक्योरिटी को ब्रेक कर पाने में कामयाब हुए और इस पर क्लिक करने के बाद एडीजी का इंस्टाग्राम पेज हैक हो गया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top