अपर पुलिस उपायुक्त ने निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

लखनऊ। अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने गोसाईगंज थाने का वार्षिक निरीक्षण करने के दौरान अभिलेखों का रखरखाव देखा और शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेश चंद्र रावत ने लखनऊ कमिश्नरेट के थाना गोसाईगंज का वार्षिक निरीक्षण किया l निरीक्षण में अत्यंत पुराने हो चुके भवनों के प्रयोजन घोषित किए जाने के संबंध में आख्या तैयार की गई l थाना परिसर में पेयजल की उपलब्धता एवं जल निकासी की समीक्षा करने के बाद अपर पुलिस उपायुक्त ने थाने पर उपलब्ध शस्त्रों व कारतूसों का भौतिक सत्यापन किया l

इस दौरान उन्होंने शस्त्रों की साफ सफाई नियमित रूप से किए जाने के निर्देश दिए l निरीक्षण में थाने में खडे मिले लंबित 07 लावारिस वाहनों की नीलामी कराने का निर्देश अधीनस्थों को दिया। निरीक्षण में थाने के अभिलेखों का रखरखाव सही मिला और समस्त रजिस्टरों में प्रविष्टियां लगभग पूर्ण पाई गई l अभिलेखों के रखरखाव पर अपर पुलिस उपायुक्त ने संतोष जताया। उन्होंने हिस्ट्रीशीटर,सक्रिय अपराधियों व रजिस्टर्ड गैंग के सदस्यों के विरुद्ध और अधिक प्रभावी कार्यवाही किए जाने के अधीनस्थों को निर्देश दिए l इस दौरान उन्होंने थाने पर नियुक्त समस्त कर्मचारियों का सम्मेलन कर उनके साथ बातचीत कर विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया l