एक्टिव पुलिसिंग- भटक रहा था बच्चा- PRV ने परिजनों से मिलाया

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस की पीआरवी कई बार पहले भी किसी न किसी कारणवश चर्चा में रह चुकी है। एक बार फिर जनपद की एक पीआरवी ने महावीर चौक के पास घूमता मिला एक बच्चे को परिजनों से मिलवाने का कार्य किया। ऐसे कार्यों से मुजफ्फरनगर पुलिस लोगों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ रही है।
गौरतलब है कि दौराने गस्त पीआरवी 0636 पर नियुक्त कर्मचारीगण को महावीर चौक के पास एक बच्चा (मौहम्मद खुशी पुत्र मंजूर अहमद निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना मुजफ्फरनगर) लावारिस रूप में घूमता मिला। घर वालों का नाम पता पूछने पर उसने अपने भाई सद्दाम का नाम व मोबाइल नंबर बताया। जिससे सम्पर्क कर पीआरवी 0636 पर नियुक्त कर्मचारीगण द्वारा परिजनों को बुलाकर बच्चे को सकुशल सुपुर्द किया गया।
Next Story
epmty
epmty