भू माफियाओं पर गरजा बाबा का बुलडोजर-ब्रजघाट में हुई कार्यवाही

भू माफियाओं पर गरजा बाबा का बुलडोजर-ब्रजघाट में हुई कार्यवाही

हापुड। उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के बाद अपनी दूसरी पारी शुरू कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर दोबारा से स्टार्ट होकर भू माफियाओं के ऊपर चलने लगा है। गंगा नगरी बृजघाट में कई साल से हो रहे अवैध कब्जों पर बाबा का बुलडोजर जमकर गरजा और किए गए अवैध कब्जे को थोड़ी ही देर में जमींदोज कर दिया। एसडीएम समेत पुलिस प्रशासन ने दोबारा कब्जा करने पर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।

दरअसल हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में गंगानगरी ब्रजघाट में एसडीएम अरविंद कुमार द्विवेदी की ओर से पालिका की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। एसडीएम ने बताया है कि पलवाड़ा रोड पर शनि मंदिर के पीछे की तरफ कुछ भू माफियाओं ने पालिका की तकरीबन 400 गज जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। कब्जा हटवाने के लिए कई बार विभाग की ओर से नोटिस भी भेजे गए थे, लेकिन भू माफियाओं ने अपना कब्जा हटाने की बजाय उसके ऊपर मिट्टी का भराव करते हुए वहां पर चारदीवारी भी करा ली थी। जिसको लेकर पालिका की ओर से एसडीएम कार्यालय में शिकायती पत्र दिया गया था और सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई थी। शिकायती पत्र प्राप्त होने के बाद एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को भूमि की पैमाइश एवं जांच करने के लिए भेजा तो जांच और पैमाइश में कब्जाई हुई भूमि पालिका प्रशासन की निकली, जिसकी रिपोर्ट तैयार कर अधीनस्थों ने एसडीएम को सौंपी।

एसडीएम ने पालिका टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर 400 गज अवैध कब्जे की भूमि को कब्जा मुक्त कराया। जेसीबी की मदद से भूमि को कब्जा मुक्त कराने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भू माफियाओं को चेतावनी भी दे डाली।

Next Story
epmty
epmty
Top