प्रदर्शन की सूचना पर एक्शन-शायर मुनव्वर राना की बेटी अरेस्ट
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ समर्थकों के साथ प्रदर्शन किए जाने की सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना को घर पर ही हाउस अरेस्ट कर लिया है। हाउस अरेस्ट की गई सुमैया राना प्रदर्शन करने के लिए राजधानी के चौराहे पर जा रही थी।
शनिवार को कानपुर में शुक्रवार की नमाज के बाद हुए बवाल के पश्चात लखनऊ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसका कारण भारतीय जनता पार्टी की नेता नूपुर शर्मा की ओर से एक डिबेट में दी गई टिप्पणी को बताया जा रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राना को राजधानी पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। सुमैया राना भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा की ओर से दिए गए बयान के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जा रही थी। इससे पहले ही पुलिस द्वारा सुमैया राना को उसके लालबाग आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी मामले को लेकर बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान बयान दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। नूपुर शर्मा के इस बयान को लेकर कई मुस्लिम संगठनों की ओर से आपत्ति जताई गई थी।