राजस्व वसूली में लापरवाही पर कार्रवाई
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर मण्डलायुक्त ए0वी0राजमौलि ने आज कहा कि राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने वाले विभागों के विरूद्ध कठोर कार्रवाही होगी।
उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए। लक्ष्य में यदि संशोधन की आवश्यकता है तो संशोधन कराएं नहीं तो निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली की जाए। उन्होंने खनन, परिवहन, आबकारी, वाणिज्यकर, ऊर्जा और स्टाम्प व पंजीयन विभागों के विभागध्यक्षों को राजस्व वसूली में पूरी गति के साथ तेजी लाये जाने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि अवैध खनन को रोकते हुए वैध खनन से राजस्व बढाया जाए। उन्होने वाणिज्यकर के मण्डल स्तरीय अधिकारी एवं तीनों जिला स्तरीय अधिकारियों के स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी नगर निकाय अपनी आय बढ़ाये तथा वाटर टैक्स वसूली में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हर जनपद के 10 बडे बकायेदारों को चिन्हित कर राजस्व वसूली की जाएं।
उन्होने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि वसूली बढाने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कांवड यात्रा के दृष्टिगत कहीं पर भी तार लटके हुए न रहे और ट्रांसफार्मरों की बैरीकेटिंग कराना भी सुनिश्चित किया जाए।
वार्ता