गैंगस्टर के खिलाफ एक्शन-आजम खान के करीबी सपा नेता की संपत्ति कुर्क

गैंगस्टर के खिलाफ एक्शन-आजम खान के करीबी सपा नेता की संपत्ति कुर्क

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान के करीबी सबीह हैदर उर्फ मीनू की 5 संपत्तियों को प्रशासन एवं पुलिस द्वारा आज कुर्क कर लिया गया है। सपा नेता आजम खां के करीबी कि तकरीबन 10000000 रूपये से भी ज्यादा की इन पांचों संपत्तियों को कुर्क करने के बाद पुलिस और प्रशासन की ओर से वहां पर सरकार का बोर्ड लगा दिया गया है। एसडीएम सदर प्रखर उत्तम के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही के दौरान मौके पर ग्रामीणों का भारी जमावड़ा रहा। जिसके चलते पुलिस फोर्स के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व मंत्री आजम खान के करीबी के खिलाफ यह कुर्की की कार्यवाही की गई है।

बुधवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान के करीबी सबीह हैदर उर्फ मीनू की मंझनपुर और पाता में स्थित 5 संपत्तियां पुलिस और प्रशासन द्वारा आज कुर्क कर ली गई है। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है यह कार्यवाही एसडीएम सदर प्रखर उत्तम के नेतृत्व में की गई है। पांचों संपत्तियां तहसीलदार मंझनपुर की अभिरक्षा में देते हुए सपा नेता की तकरीबन 10000000 रूपये से भी ज्यादा की इन पांचों संपत्तियों को कुर्क करने के बाद मौके पर प्रशासन द्वारा अपना बोर्ड लगा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मंझनपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन सबीह हैदर पुत्र रजा हैदर के खिलाफ मंझनपुर समेत कई अन्य थानों में 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। इन मुकदमों में गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के अतिरिक्त हत्या की कोशिश, जान से मारने की धमकी, मारपीट, बलवा, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले शामिल हैं। सरकारी काम में बाधा और सरकारी अधिकारियों से मारपीट का मुकदमा भी सपा नेता के खिलाफ पुलिस के दस्तावेजों में दर्ज है।

सबीह हैदर के खिलाफ मुकदमें वर्ष 2005 से लेकर 2018 के बीच लिखे गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top