जांच के लिए पहुंचे ACMO को झोलाछाप डॉक्टरों ने दौड़ाया-की बदसलूकी
शामली। बगैर डिग्री के चिकित्सा कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों की जांच के लिए पहुंचे एसीएमओ के साथ आरोपी चिकित्सकों द्वारा अपने साथियों के साथ बदसलूकी की गई। अभद्रता और धक्का-मुक्की के साथ एसीएमओं और उनकी टीम को भरे बाजार में दौड़ाया भी गया। झोलाछाप चिकित्सकों की अभद्रता का शिकार हुए एसीएमओ की तहरीर पर पुलिस दोनों झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने में जुट गई है।
दरअसल शामली के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार झोलाछाप चिकित्सकों की जांच के लिए अपनी टीम के साथ थाना थानाभवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद में पहुंचे थे। जलालाबाद के मुख्य बाजार में क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप चिकित्सक नरेश शर्मा एवं जीतेंद्र निर्वाल के क्लीनिक पर जब उन्होंने छापामार कार्यवाही करते हुए चिकित्सकों से उनके पंजीकरण, चिकित्सकीय डिग्री एवं अन्य अभिलेख जांच के लिए मांगे तो आरोप है कि कथित डॉक्टरों ने अभद्रता करते हुए एसीएमओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बाजार में दौड़ा लिया। एसीएमओ के साथ गाली गलौज एवं अभद्रता करते हुए उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी गई।
बाजार में इस नजारे को देख रहे कुछ लोगों ने पूरे मामले की वीडियो बनाते हुए उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसीएमओ डॉ सुशील कुमार ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत वह जलालाबाद में पहुंचे थे, जहां पर दो क्लीनिकों पर जांच के लिए पहुंचने पर वहां मौजूद झोलाछाप चिकित्सकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ बदसलूकी की और आरोपियों ने सरकारी काम में बाधा डालने का काम किया।
पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव ने कहा है कि पुलिस ने एसीएमओ की तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपियों नरेश शर्मा एवं जितेंद्र निर्वाल के खिलाफ इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट की संबंधित धाराओं समेत आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के थाना पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।