योगी सरकार के साढे 4 साल उपलब्धि- झूठ, फिर झूठ और सिर्फ झूठ-प्रियंका

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के साढे 4 साल का कार्यकाल पूरा होने पर अपना करारा निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार को अपने कार्यकाल के साढे 4 साल की उपलब्धियों का ब्यौरा जनता को देना चाहिए। जनता के सवालों का जवाब देते हुए सरकार को बताना चाहिए कि उसने किस तरह से किसानों, गरीबो, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों और समाज के अन्य तबकों को अच्छे दिन का ख्वाब दिखाते हुए केवल ठगा है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर योगी सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार को आज चाहिए था कि वह अपने साढे 4 साल के कार्यकाल को लेकर जनता के सवालों का जवाब देती। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। क्योंकि वह झूठ की राह पर चलते हुए झूठ, फिर झूठ और सिर्फ झूठ ही बोलती जा रही है। उन्होंने आगे लिखा है कि उत्तर प्रदेश में खाली पड़े लाखों पदों पर युवाओं को नौकरियां देने और लेटलतीफी भर्तियां कराने, किसानों का गन्ना भुगतान कराने, उन्हें गन्ने, गेहूं, धान और आलू के उचित दाम देने, बिजली के दाम कम करने और महंगाई रोकने में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल रही है। ऐसे हालातों के बीच असफलताओं का उत्सव मनाती जन विरोधी भाजपा सरकार। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार के आज सत्ता में साढे 4 साल पूरे हो रहे हैं। उधर विपक्षी दल सरकार के साढे 4 साल के कार्यकाल को विफल बताते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर अपना निशाना साध रहे हैं।