गंगा में डुबकी लगाकर किया पुण्य हासिल- प्रशासन ने किए चाक-चौबंद बंदोबस्त

गंगा में डुबकी लगाकर किया पुण्य हासिल- प्रशासन ने किए चाक-चौबंद बंदोबस्त
  • whatsapp
  • Telegram

हापुड़। जयेष्ठ गंगा दशहरे पर गढ़मुक्तेश्वर एवं ब्रजघाट पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आज पूरे दिन तांता लगा रहा। हरियाणा, पंजाब राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयकारों के साथ पतित पावनी गंगा में डुबकियां लगाकर मोक्ष प्राप्त किया।

बृहस्पतिवार को जयेष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का गढ़मुक्तेश्वर एवं ब्रजघाट में पहुंचने का सिलसिला बीते दिन से ही शुरू हो गया था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरा,ें कस्बों एवं गांव के अलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब एवं राजस्थान समेत कई अन्य प्रदेशों के श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली, भैंसा बोगी एवं अन्य वाहनों के अलावा बस आदि में सवार होकर तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर एवं ब्रजघाट पहुंचे।

आज तडके ब्रह्म मुहूर्त में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगे मां की जय के नारों के साथ पतित पावनी गंगा में डुबकिया लगानी शुरू की। गंगा स्नान के बाद घाट पर बैठे पंडो एवं पुजारियों से श्रद्धालुओं ने सत्यनारायण भगवान की पूजा कराई और दान दक्षिणा देते हुए अपने घर परिवार में सुख शांति और अमन चैन बने रहने की कामना की।

गंगा दशहरे के पर्व को संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से चौतरफा बंदोबस्त किए गए थे। यातायात को डायवर्ट करते हुए भारी वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्ग से होकर निकाला गया। इस मौके पर अनेक स्थानों पर ठंडे पानी और शरबत की नागरिकों द्वारा छबील लगाई गई। जहां श्रद्धालुओं को ठंडा पानी और शरबत पिलाकर पुण्य प्राप्त किया गया।

गढ़मुक्तेश्वर एवं ब्रजघाट में गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का पूरे दिन तांता लगा रहा। इस दौरान उठाईगिरो एवं जेब कतरों की भी पूरी तरह से पौबारह रही। अनेक श्रद्धालुओं के मोबाइल व पैसे आदि उठाई गिरे उठाकर नौ दो ग्यारह हो गए।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top