बालिका से रेप के आरोपी को ठोका पीतल

बालिका से रेप के आरोपी को ठोका पीतल

कानपुर। पुलिस ने सात वर्षीय बालिका से रेप के आरोपी को मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार कानपुर के अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सात साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया था। मामले की सूचना पाकर पुलिस अलर्ट हो गई थी और आरोपी की तलाश कर रही थी। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पवन उर्फ गुड्डू कहीं जाने वाला है। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आया देखकर आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

Next Story
epmty
epmty
Top