एक्सीडेंट या हत्या? होटल के सामने खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला शव

लखनऊ। राजधानी के थाना गुडंबा इलाके के होटल के सामने खून से पड़े लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को लेकर पुलिस और स्थानीय लोगों के अलग-अलग विचार सामने आ रहे हैं। घटना की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना गुडंबा इलाके में स्थित एसएस ग्रैंड होटल के सामने एक युवक का शव खून से लथपथ पडा हुआ मिला है। कुछ लोगों ने खून से पडे लथपथ शव को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। शव की पहचान 35 वर्षीय राजीव के रूप में हुई है। वहां स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक का सिर फटने की वजह से ऐसा लगा रहा है कि जैसे किसी ने भारी वस्तु से राजीव के सिर पर वार करते हुए उसकी हत्या की है। वहीं दूसरी ओर पुलिस का मानना है कि देर रात मे किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से राजीव मौत के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस का कहना है कि राजीव को टक्कर मारने वाली गाडी का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने पंचनामा भरते हुए शव को कब्जे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।