सीएम की गाड़ी का एक्सीडेंट- नाले में घुसा कार का पहिया मुख्यमंत्री...
मथुरा। मुख्यमंत्री की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। गिरिराज जी के दर्शन करने के लिए गोवर्धन जा रहे मुख्यमंत्री की गाड़ी का पिछला पहिया नाले में फंस गया। गनीमत इस बात की रही है कि मुख्यमंत्री इस हादसे में पूरी तरह सुरक्षित रहे हैं। दूसरी गाड़ी में बैठाकर मुख्यमंत्री को गोवर्धन के लिए रवाना किया गया है।
राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की गाड़ी का मथुरा एवं भरतपुर जनपद के बीच उस समय एक्सीडेंट हो गया, जब सीएम की कखर का पिछला हिस्सा एक नाले के भीतर जाकर गिर गया। भरतपुर जनपद के पूंछरी के लोटा नामक स्थान पर हुआ यह हादसा उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी गाड़ी में सवार होकर भरतपुर से चलकर गोवर्धन की तरफ जा रहे थे। रास्ते में अचानक से अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे बने नाले में पहुंच गई।
मुख्यमंत्री गाड़ी में जिस साइड में बैठे हुए थे इस साइड का पहिया नाले में फंस गया था। चालक ने नाली में गिरे गाड़ी के पहिए को निकालने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन वह तमाम कोशिशें के बावजूद गाड़ी नहीं निकली सकी। राजस्थान के मुख्यमंत्री की कार का एक्सीडेंट होने की खबर से अफसर में राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के अफसरों तक खलबली मच गई। आनन फानन में उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान की पुलिस तथा अफसर मौके पर पहुंचे और सीएम को दूसरी गाड़ी में बैठाकर गोवर्धन के लिए रवाना किया। इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि कोई भी दुर्घटना में चोटिल नहीं हुआ है। नाले में फंसी मुख्यमंत्री की गाड़ी का किसी ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।