केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा-जहरीली गैस से घुटा दम- मजदूर की मौत

केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा-जहरीली गैस से घुटा दम- मजदूर की मौत

हापुड़। पेट को भाड़ा देने और नौकरी बचाए रखने के लिए नील केमिकल फैक्ट्री में काम करने वाला मजदूर सफाई करने के लिए टैंक के भीतर उतर गया। भीतर जहरीली गैस में दम घुटने से मजदूर की हालत बिगड़ गई। गाजियाबाद के अस्पताल में उसकी मौत हो गई। दूसरे मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।

सोमवार को हापुड़ जनपद के धौलाना स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित नील केमिकल फैक्ट्री में काम करने वाले दो मजदूर आज टैंक की सफाई करने के लिए भीतर उतरे थे। जहरीली गैस की चपेट में आकर दोनों अंदर ही बेहोश हो गए। काफी समय बाद तक भी जब किसी भी मजदूर की बाहर आवाज नहीं आई तो अन्य मजदूरों ने टैंक के भीतर जाकर देखा तो दोनों मजदूर बेहोश पड़े हुए थे। आनन-फानन में दोनों मजदूरों को टैंक के भीतर से निकालकर गाजियाबाद के अस्पताल में ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उमेश नामक मजदूर की मौत हो गई है जबकि दूसरे मजदूर का अभी इलाज चल रहा है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अगर मृतक के परिजनों की ओर से इस संबंध में तहरीर दी जाती है तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top