मैजिक खम्भे से टकराने से हुई दुर्घटना- बच्चों सहित सभी घायल

मैजिक खम्भे से टकराने से हुई दुर्घटना- बच्चों सहित सभी घायल

प्रतापगढ़। जनपद के थाना रानीगंज कोतवाली क्षेत्र में मैजिक खम्भा से टकराने से दुर्घटना हो गई है। इस हादसे में 6 बच्चों सहित अन्य घायल हैं। हादसे होने पर मैजिक ड्राइवर मैजिक छोड़कर फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना रानीगंज कोतवाली के लच्छीपुर इलाके में सवारियों से भरी मैजिक खम्बे से टकरा गई। मैजिक टकराने की वजह से तमाम यात्री घायल हो गये हैं। इस हादसे में 6 बच्चों को भी चोटें आई हैं। हादसे होने के बाद मैजिक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि सभी छत्तीसगढ़ निवासी और मजदूर हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top