दुर्घटना- कार पेड़ से टकराई, तीन मरे

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के बभनी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक कार के पेड़ से टकराने से उस पर सवार छत्तीसगढ़ निवासी तीन लोगों को मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से चार लोग कार से बभनी आ रहे थे कि वाराणसी छत्तीसगढ़ मार्ग पर स्थित मद्धुघुटरा गांव के पास चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और वाहन पेड़ से टकरा गया। इस हादसे मेें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उन्होने बताया कि मृतकों की शिनाख्त मानमती दुबे (70),द्रौपदी दुबे (55) और उनके पुत्र उपेन्द्र (24) के तौर पर की गयी है जबकि एक अन्य उपेन्द्र दुबे (56) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायल की इच्छानुसार उसे उपचार के लिये अंबिकापुर छत्तीसगढ़ रवाना कर दिया गया। कार सवार बभनी के ग्राम राजासरयी में होली संबंधी पूजा के लिए जा रहे थे।
वार्ता