एबीवीपी ने काॅलेज में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया
सहारनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जेवी जैन डिग्री काॅलेज में तालाबंदी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और छात्रवृत्ति के फार्म भरवाने की मांग की।
शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के साथ शहर के जैवी जैन डिग्री काॅलेज सभी गेटों पर तालाबंदी करते हुए अभी तक छात्रवृत्ति के फार्म न भरवाये जाने के विरोध में नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर विभाग संयोजक वैभव शर्मा ने कहा कि जेवी जैन डिग्री काॅलेज प्रबंधन अपने लाभ के लिये अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान का दर्जा लिये हुए है। जिसका खमियाजा काॅलेज में शिक्षारत छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के 50 प्रतिशत दाखिले न होने से अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति फार्म नहीं लिये जा रहे है, जिससे गरीब वर्ग के विद्यार्थियों के सामने शिक्षा का संकट खड़ा हो गया है। छात्रवृत्ति के अभाव में गरीब विद्यार्थी उच्च शिक्षा पाने का सपना पूरा नहीं कर पायेंगे।
जिला संयोजक आशु वालिया ने मांग उठाई कि काॅलेज को अपना अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान का दर्जा वापस लेकर विद्यार्थियों से ली गई समस्त फीस वापस कर देनी चाहिए। अगर काॅलेज प्रबंधन ऐसा नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होगी। बाद में काॅलेज प्राचार्य ने एबीवीपी से समस्या के निदान के लिये सोमवार तक का समय मांगा। प्राचार्य के आश्वासन पर कार्यकर्ताओं ने काॅलेज की तालाबंदी खत्म कर दी। तालाबंदी कर प्रदर्शन करने वालों में कार्तिक तोमर, हिमांशु त्यागी, वरूण राय, अक्षत धीमान, गणेश कुमार, सूरज राणा, रवि चैधरी, अनुराग धीमान प्रथम वत्स अभिषेक राणा, आदित्य राणा, समीर गाड़ा, अस्तित्व सैनी, अनूप राजपूत, अभय कपिल, अभिषेक कपिल, वैभव पंड़ित आदि शामिल रहे।