तमंचा फैक्ट्री मामले मे फरार आरोपी पर पड़ी चोरो की मार-ले गये सारा माल

तमंचा फैक्ट्री मामले मे फरार आरोपी पर पड़ी चोरो की मार-ले गये सारा माल

मेरठ। पुलिस द्वारा पकड़ी गई तमंचा फैक्ट्री के मामले में फरार आरोपी के मकान को बदमाशों ने खंगालते हुए गलत काम से इकट्ठा किए गए धन से खरीदे गए माल पर हाथ साफ कर दिया है। घर पर किसी के नहीं होने का फायदा उठाकर गेट का कुंडा काटकर मकान में घुसे चोर तकरीबन 20000 रुपए की नगदी समेत लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी करके फरार हो गए हैं। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

दरअसल महानगर के लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए इलाके में चल रही तमंचा फैक्ट्री का दो दिन पहले खुलासा किया था। मौके से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था। वही फरार चल रहे कुछ आरोपियों में शाहजहां कॉलोनी गली नंबर एक का रहने वाला आसिफ भी शामिल है। आसिफ की फरारी के दौरान बीमार हुए उसके पिता अस्पताल में भर्ती है। आसिफ के परिवार के लोग अपने मकान का ताला लगाकर बीमार हुए उसके पिता को देखने के लिए अस्पताल गए हुए थे। इसी का फायदा उठाते हुए रविवार की रात किसी समय मकान के गेट का कुंडा काटकर घर के भीतर दाखिल हुए बदमाश वहां से 20000 रुपए की नगदी सहित लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवर चोरी करके फरार हो गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की छानबीन करते हुए चोरी करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top