51 कुंडीय महायज्ञ में हिंदू धर्म अपनाकर आमिर बन गया अभय त्यागी
गाजियाबाद। लोनी के रामलीला ग्राउंड में आयोजित किए गए 51 कुंडीय महायज्ञ के दौरान संतों की उपस्थिति के बीच राजधानी दिल्ली के रहने वाले मुस्लिम युवक ने स्वेच्छा से सनातन धर्म अपना लिया। धर्म परिवर्तन के बाद अब आमिर का नाम अभय त्यागी हो गया है। डासना मंदिर में महंत द्वारा अब अभय त्यागी का जनेऊ संस्कार आदि संपन्न किया जाएगा।
जनपद गाजियाबाद के लोनी स्थित रामलीला ग्राउंड में आयोजित किए गए 51 कुंडीय महायज्ञ में शामिल होने के लिए आए संतों की उपस्थिति में राजधानी दिल्ली के कर्दमपुरी के रहने वाले मुस्लिम युवक आमिर ने श्वेच्छा से सनातन धर्म अपना लिया है। खुद को अविवाहित बताने वाला आमिर वेल्डिंग का काम करता है। उसनेे बताया है कि वह मुस्लिम समाज से है लेकिन उसके पूर्वज सनातनी हिंदू ही थे। उसने स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाने की घोषणा की है। आमिर ने कहा है हिंदू धर्म अपनाने के लिए उनके साथ किसी ने कोई जोर जबरदस्ती नहीं की है, उसने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाया है।
आमिर की इस घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने आमिर से अभय त्यागी बने युवक को चंदन का टीका लगाया और सनातन धर्म का अंग वस्त्र पहनाकर उसे हिंदू धर्म में शामिल कराया। त्यागी महासभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने आमिर को अपना गोत्र प्रदान करते हुए उनका नाम अभय त्यागी रखा है। अब आगामी 10 अप्रैल को गाजियाबाद के डासना स्थित मंदिर में महंत नरसिंहानंद सरस्वती पूर्ण विधि-विधान के साथ अब अभय त्यागी का जनेऊ संस्कार आदि करेंगे।