अपहृत सब्जी आढती सकुशल बरामद-पुलिस को मिला इनाम और बरसे फूल
मुरादाबाद। स्कूटी पर सवार होकर सब्जी मंडी के लिए जा रहे आढती का स्कार्पियो सवार बदमाशों द्वारा किए गए अपहरण का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने इस सिलसिले में कई लोगों को चिन्हित और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपहृत किए गए सब्जी आढती को सकुशल बरामद कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से आढती को बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। उधर सब्जी कारोबारी के परिवारजनों ने भी पुलिस दल के ऊपर फूल बरसाते हुए उनको शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया है।
जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए एसएसपी बबलू कुमार ने बताया है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामगंगा बिहार के रहने वाले संदीप थरेजा 30 दिसंबर की सवेरे तकरीबन 8.00 बजे सिविल लाइन क्षेत्र में स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। एसएसपी आवास से थोड़ा पहले ही सफेद रंग की स्कार्पियो कार में सवार होकर आए बदमाशों द्वारा सब्जी कारोबारी का अपहरण कर लिया गया था। पत्नी मीना थरेजा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अपरहण किए गए सब्जी आढती का पता लगाने की योजना पर काम शुरू कर दिया था। पुलिस ने इस सिलसिले में एक नामजद आरोपी रामचंद्र सैनी निवासी चक्कर की मिलक को गिरफ्तार कर लिया। की गई पूछताछ में रामचंद्र सैनी पुलिस को इधर उधर की बात बताते हुए भ्रमित करने में लगा रहा, लेकिन जब पुलिस की ओर से कडाई के साथ पूछताछ की गई तो रामचंद्र सैनी ने सारा सच उगल दिया। पता चला कि आढती संदीप थरेजा का अपहरण करने के बाद उसे पहले चक्कर की मिलक में खेत पर ले जाया गया। इसके बाद स्कार्पियो सवार लोग उसे लेकर कांठ और फिर आगरा के लिए निकल गए।
रास्ते में सब्जी आढती को जबरन कच्ची शराब पिलाई गई और अन्य नशीली दवाइयां भी उसे बेहोश करने के लिए दी गई, जिससे संदीप थरेजा को रास्ते में कहीं भी होश में आए। उधर छह टीमें लगातार सब्जी कारोबारी की तलाश कर रही थी। पुलिस द्वारा पीछा किये जाने का पता चलते ही स्कार्पियों सवार आढती को आगरा में कार से सडक पर डालकर फरार हो गये। इस दौरान आगरा में बस अड्डे पर आढती के बेहोश पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आगरा पहुंची टीम संदीप को मुरादाबाद लेकर आई। पुलिस अब इस वारदात में शामिल बबलू कुमार, बहादुर मुखिया उर्फ मुकेश निवासी चक्कर की मिलक, जसकरण निवासी दादूपुर भोजपुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जिस स्कॉर्पियो कार में सब्जी कारोबारी का अपहरण किया गया था उसके चालक का नाम और पता अभी पुलिस को नहीं चल पाया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार की ओर से इस मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 50000 रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है। उधर सिविल लाइन क्षेत्र अधिकारी सागर जैन, थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह, अपराध निरीक्षक अवध बिहारी, एसओजी प्रभारी रविंद्र सिंह सर्विलांस टीम के हिमांशु तथा सिविल लाइन थाने के उपनिरीक्षक सुधीर कुमार को संदीप थरेजा के परिवार ने फूल देने के बाद शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया है।