श्मशान बनाने वाली विचारधारा को खत्म करेगी आप : संजय सिंह

श्मशान बनाने वाली विचारधारा को खत्म करेगी आप : संजय सिंह
  • whatsapp
  • Telegram

इटावा। उत्तर प्रदेश में हाल में सम्पन्न हुये पंचायत चुनाव में 85 सीटें मिलने से उत्साहित आम आदमी पार्टी (आप) महासचिव संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की श्मशान बनाने वाली विचारधारा को हर हाल में खत्म करेगी।

महासचिव संजय सिंह ने देर रात सिचांई विभाग के सर्किट हाउस मे पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इसके लिए पार्टी 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मे भाजपा को कडी टक्कर देने की तैयारी मे जुट गई है। पार्टी की मंशा भाजपा की शमशान बनाने वाली विचारधारा को पूरी तरह से खत्म करने की है। जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कहा कि जनसंख्या वृद्धि एक समस्या है जिस पर नियंत्रण होना चाहिए लेकिन सरकार की ओर से लाए गए ड्राफ्ट मे कई खामियॉ है।

उन्होने कहा " यह कौन सा कानून है जिसमें दो से ज्यादा बच्चे वाला प्रधान,बीडीसी,जिला पंचायत सदस्य,ब्लाक प्रमुख,पार्षद नहीं बन सकता लेकिन विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बन सकता है। इसलिए सबसे पहले 2 से ज्यादा बच्चे वालों को एमपी और एमएलए का चुनाव लड़ने पर रोक लगानी चाहिए। प्रदेश में ऐसे 153 विधायक हैं जिनके दो से ज्यादा बच्चे हैं पहले उनकी सदस्यता खारिज करनी चाहिए।

कांवड़ यात्रा को लेकर संजय सिंह ने कहा कि धार्मिक आस्था के साथ ही लोगों की जान बचाना भी जरूरी है इसलिए योगी आदित्यनाथ को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जो कुंभ पर रोक लगाई है उसी तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी विचार करना चाहिए।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top