नगर निकाय चुनाव में उतरने जा रही आम आदमी पार्टी ने शुरु किए आवेदन पत्र बांटने
मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी नगर निकाय चुनाव को लड़ने की तैयारी में जुट गई है। नगर निकाय चुनाव के भावी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रभारियों को जिला अध्यक्ष अरविन्द बालियान ने आवेदन फर्मों का वितरण किया।
बुधवार को चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं आवेदन पत्रों का वितरण करते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों की स्वच्छ छवि और योग्यता का विशेष ध्यान रखते हुए प्रत्याशियों का चयन करेगी।
नगर निकाय चुनाव के प्रभारी का प्रत्याशी चयन में निर्णय सर्व मान्य होगा। निकाय चुनाव के संबंध में पश्चिम यूपी के बुलंदशहर में 13 नवंबर को एक बड़ी जनसभा पार्टी की ओर से रखी गई है। जिसकी तैयारी हेतु बैठक की गई।
इस अवसर पर जिला महासचिव एवं खतौली नगर पालिका परिषद चुनाव प्रभारी कुलदीप तोमर, मुजफ्फर नगर पालिका प्रभारी सोमेश गौतम, चरथावल नगर पंचायत प्रभारी अजय चौधरी, मीरापुर के प्रभारी शहजाद आलम, जानसठ के प्रभार डॉक्टर मुसर्रत नबी, पुरकाजी के प्रभारी संजीव मान, भोकरहेडी नगर पंचायत के चुनाव प्रभारी आलोक कुमार उपस्थित रहे।