भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे युवा को ट्रक ने कुचला- लोगों ने लगाया जाम
शामली। हरियाणा पुलिस में चयनित होने के बाद ट्रेनिंग पर जाने के लिए हाईवे पर दौड़ लगा रहे युवक को तेजी से भागते आए अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। ट्रक की चपेट में आए युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे को बाधित करते हुए जाम लगा दिया और जमकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव टपराना के पास हरियाणा पुलिस में चयनित हुआ युवक अंकित पुत्र बंशीलाल फिजिकल तैयारी के अंतर्गत मेरठ-करनाल हाईवे पर दौड़ लगा रहा था। इसी दौरान करनाल की तरफ से हाईवे पर फर्राटा भरते हुए आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रेनिंग पर जाने के लिए दौड़ लगा रहे अंकित को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। ट्रक की चपेट में आए अंकित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उस समय मौके पर किसी के नही होने का फायदा उठाते हुए आरोपी ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। आते जाते नागरिकों को जब युवक के कुचले जाने का पता चला तो थोड़ी ही देर में भारी संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने हाइवे को बाधित करते हुए जाम लगा दिया। सड़क हादसे में युवक की मौत और उसके बाद नागरिकों द्वारा जाम लगाए जाने की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।