पेड़ के सहारे छत पर चढ़ रहे युवक की करंट से मौत-मिली नशीली गोलियां

पेड़ के सहारे छत पर चढ़ रहे युवक की करंट से मौत-मिली नशीली गोलियां

सहारनपुर। सडक किनारें खडे पेड़ के सहारे दुकान की छत के ऊपर चढ रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए युवक के पास से नशीली गोलियां भी बरामद की है। उसके पास से 2 दिन पहले का एक बस टिकट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेेज दिया है।

सहारनपुर जनपद के कस्बा गंगोह में एक युवक मंगलवार को सडक किनारे खडे पेड़ के सहारे दुकान की छत पर चढ रहा था। इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों के करंट की चपेट में आ गया। बिजली लाइन के संपर्क में आने से युवक को जोरदार करंट का झटका लगा और वह ऊपर से नीचे जमीन पर आ गिरा। नीचे गिरते ही युवक की मौत हो गई। आसपास के लोगों द्वारा दी गई मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गंगोह कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार मरने वाले युवक के पास से मिले पहचान पत्र के माध्यम से उसकी पहचान देहरादून के थाना डोईवाला के मौला कुआं वाला निवासी 26 वर्षीय इमरान पुत्र इस्लाम के रूप में हुई है। उसके पास से नशीली गोली भी बरामद हुई हैं और 2 दिन पहले का बस टिकट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने घटना की बाबत युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। युवक गंगोह कस्बे में किस लिए आया था? यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।






Next Story
epmty
epmty
Top