सोए हुए सिस्टम को जगाने के लिए धरने पर बैठी महिला सोई मौत की नींद
आगरा। सोए हुए सिस्टम को जगाने के लिए सड़क एवं नाला निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठी महिला प्रशासन की हठधर्मिता के आगे आखिरकार हार ही गई। लंबे समय से सड़क और नाला निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठी महिला की 81 वें दिन मौत हो गई है। महिला की मौत को लेकर आसपास के लोगों ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर हंगामा भी किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ताजनगरी आगरा के मलपुरा इलाके के गांव धनौली में पिछले साल की 13 अक्टूबर से गांव वाले नाला निर्माण के साथ अन्य विकास कार्यों के निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। कई बार गांव वाले जिला मुख्यालय पहुंचकर अपनी मांगों के संबंध में धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं। शनिवार की रात को गांव की ही रहने वाली 65 वर्षीय महिला रानी धरना स्थल पर ही धरना देते हुए सो गई थी। रविवार की सवेरे जब महिला को उठाया गया तो वह नहीं उठी। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना देकर डाक्टर को मौके पर बुलाया गया। जांच पड़ताल करने के बाद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार वालों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। महिला के बेटे विजय ने बताया है कि वह किराये का मकान लेकर बस्ती में रह रहे है। उनकी मां हर दिन धरने पर आती थी। रात को भी वह धरना स्थल पर ही सो जाती थी। माना जा रहा है कि अत्यधिक ठंड के चलते महिला की मौत हुई है। महिला की मौत के बाद लोगों में प्रशासन के खिलाफ गहरी नाराजगी छाई हुई है।