गजब-चलती बस में वीडियो कॉलिंग से कराया महिला को बच्चा

गजब-चलती बस में वीडियो कॉलिंग से कराया महिला को बच्चा

बहराइच। दूरसंचार क्षेत्र में आई क्रांति का फायदा उठाते हुए वीडियो कॉलिंग के माध्यम से हिंदी फीचर फिल्म 3इडियट की तर्ज पर महिला की चलती बस के भीतर प्रसव क्रिया संपन्न कराई गई। चलती बस में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कराई गई प्रसव क्रिया के उपरांत उत्पन्न हुआ बच्चा एवं उसकी मां पूरी तरह से स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं।

दरअसल बहराइच के फखरपुर इलाके के धर्मनपुर गांव में रहने वाली गर्भवती रुखसाना शुक्रवार को अपना इलाज कराने के लिए राजधानी लखनऊ गई थी। चिकित्सक के पास से दवाईयां लेने के बाद देर शाम घर लौटने के लिए रुखसाना लखनऊ से रोडवेज बस में सवार हो गई। बाराबंकी जिले के मसौली से थोड़ा आगे पहुंचते बस के भीतर यात्रा कर रही रुखसाना को प्रसव पीड़ा होने लगी। दर्द के मारे उठ रही महिला की चीख-पुकार को सुनकर बस में सवार महिला यात्री प्रज्जवल त्रिपाठी ने लोगों से सहायता मांगी। इसी दौरान बस में यात्रा कर रही एक अन्य महिला शालू श्रीवास्तव ने जब रूखसाना को दर्द से बुरी तरह तडफते हुए देखा तो वह तत्काल ही रुखसाना के पास पहुंची और अपनी सेवानिवृत्त एएनएम सासू मां को वीडियो कॉलिंग करते हुए रुखसाना के सुरक्षित प्रसव के लिए मदद मांगी।

पूर्व एएनएम प्रेमा श्रीवास्तव ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपनी पुत्रवधू को महिला के प्रसव कराने के तरीके बताएं। जिसके चलते शालू श्रीवास्तव ने अपनी सास से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दिशा निर्देश प्राप्त करते हुए रुखसाना का सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव क्रिया के बाद जच्चा और बच्चा को पूरी तरह से सुरक्षित देख बस में सवार यात्रियों ने महिला शालू के साहस और उसकी बुद्धिमानी की जमकर सराहना की।



Next Story
epmty
epmty
Top