हाईवे पर टायर फटने से ईटों से भरा ट्रक पलटा-साइकिल सवार की मौत
मेरठ। क्षमता से अधिक ईंटे लादकर ले जा रहे ट्रक का हाईवे पर टायर फट गया। जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। ट्रक में भरी ईटों की चपेट में आकर साइकिल सवार नीचे दब गया। जबकि पास में खड़ी स्कूटी सवार महिला भी ईटों की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े। ट्रक पलटने से हाईवे पर दूर तक जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन की सहायता से ईटों को हटवाकर उसके नीचे दबे साइकिल सवार को बाहर निकाला। लेकिन उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी। घायल हुई महिला को समीप के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
महानगर के बागपत रोड मुल्ताननगर निवासी विपिन साइकिल पर सवार होकर हाईवे से होते हुए शोभापुर से गांव खडौली की तरफ जा रहा था। इसी बीच दिल्ली की ओर जा रहे ईटों से भरे ट्रक का अगला टायर फट गया, जिससे ड्राइवर संतुलन कायम नहीं रख सका और अनियंत्रित हुआ ईटों से भरा ट्रक हाईवे पर पलट गया। ट्रक के पलटते ही उसमें लदी ईट दूर तक बिखर गई। जिसके चलते साइकिल सवार विपिन ईटों के नीचे दब गया। इसके अलावा एक स्कूटी सवार महिला भी ईटों के नीचे दब गई। मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और पुलिस को सूचना देते हुए ईंटों को हटाने में जुट गए। इसी बीच हाईवे पर बिखरी ईटों की वजह से वाहनों का जाम लग गया। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से ईटों को हटवाकर किसी तरह से उनके नीचे दबे साइकिल सवार और महिला को बाहर निकाला। लेकिन उस समय तक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घायल हुई महिला को रोहटा फ्लाईओवर के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। बाद में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाकर यातायात को सुचारु कराया।