सड़क पर दौड़ रही बाइक पर गिरा पेड़- युवक की ऐसे हो गई मौत

बिजनौर।घर से बाइक पर सवार होकर जा रहे सोसाइटी कर्मचारी के ऊपर रास्ते में अचानक खड़ा पेड़ गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक असमय हुई मौत से परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
सोमवार को जनपद बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव इनायतपुर में रहने वाले वीरेंद्र सिंह रोजाना की तरह आज भी बाइक पर सवार होकर सोसाइटी में ड्यूटी करने के लिए जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार सोसाइटी कर्मचारी थाना नगीना क्षेत्र के गांव बुडावाला नहर के पास पहुंचा तो उसी समय सड़क किनारे खड़ा भारी-भरकम पेड अचानक से भरभराकर उसकी बाइक के ऊपर आ गिरा। बाइक और पेड़ के नीचे दब जाने से सोसाइटी कर्मचारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
राहगीरों की ओर से दी गई सूचना के बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है। उधर युवक की असमय मौत हो जाने से परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।