हाईवे पर अचानक लगी कार में आग- लॉकिंग सिस्टम हुआ फैल, फिर ऐसी बची जान

हाईवे पर अचानक लगी कार में आग- लॉकिंग सिस्टम हुआ फैल, फिर ऐसी बची जान

आगरा। जनपद की हाईवे स्थित कॉलेनी मोड पर खड़ी कार में अचानक से आग लग गई और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम फेल हो गया। गनीमत यह रही कि ड्राइवर ने गुटखा खाने के लिये उससे पूर्व ही शीशा नीचे किया था, जिसकी वजह से कार में बैठे दोनों लोगों की जान बच गई।

मिली जानकारी के अनुसार मैनपुरी निवासी फाजिल नामक व्यक्ति मैनपुरी निवासी अनुपम दीक्षित का ड्राइवर है। अनुपम दीक्षित प्रॉप्रटी डीलर है, जो अपने किसी परिचित से मिलने के लिये आगरा आया था। आगरा के एमजी रोड़ स्थित एक शोरूम में अनुपम दीक्षित कपड़े बदलने के लिये शोरूम में गया हुआ था। इसी दौरान कार में एसी चल रहा था और कार के तमाम शीशे बंद थे। ड्राइवर कार के अंदर ही बैठा था, वह कार में बैठकर गुटखा खा रहा था, जिसे थूकने के लिये ड्राइवर ने साइड वाला शीशा उतारा तो उसने देखा कि कार के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई। कार में लगी आग को देख उसने नीचे उतरना चाहा लेकिन सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम फैल गया था, जिसके बाद वह खिडकी के शीशे वाले रास्ते से बाहर निकला। बाहर से खिड़की खोलकर कार में बैठे दूसरे व्यक्ति को भी कार से बाहर निकाला। आग लगने के दौरान ही वहां पर खलबली मच गई है। सूचना पाकर दमकलकर्मी फायर बिग्रेड की छोटी गाडी को वहां लेकर पहुंचे, जिन्होंने कार में लगी आग को बुझाया।



Next Story
epmty
epmty
Top