गत्ता बनाने की फैक्ट्री में लगी आग-मची भगदड़, दमकल कर्मी मौके पर
नई दिल्ली। राजधानी में लगातार हो रही आग लगने की घटनाएं बंद होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली के ओखला स्थित फैक्ट्री में आग लग जाने की वजह से आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की तकरीबन 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गई। पुलिस भी मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्था बनाने में लगी हुई है।
बुधवार को राजधानी दिल्ली के ओखला स्थित गत्ता बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। जिससे आसपास के इलाके में आग फैलने की आशंका में लोगों के बीच भगदड़ का माहौल पैदा हो गया। बताया जा रहा है फैक्ट्री के बेसमेंट में गत्ते का काम हुआ करता था वहीं ऊपर की ओर दफ्तर बने हुए हैं। गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह आग लगी उस समय फैक्ट्री में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे।
फैक्ट्री में आगे लगने के कारण किसी के हताहत होने की खभर भी सामने नहीं आई है। फिलहाल दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने की जद्दोजहद कर रहीं है।
फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस बल और दमकल कर्मचारी मौजूद हैं जो कानून व्यवस्था बनाए हुए हैं। वहीं पुलिस विभाग के अनुसार आग पर जल्द काबू पा लिया जाएगा क्योंकि अब आग की लपटें नजर नहीं आ रही है। सिर्फ धुंआ ही बना हुआ है। इसके बाद यह पता लगाने की कोशिश भी की जाएगी कि आग लगने का क्या कारण रहा।