भैंस लदे छोटा हाथी में सड़क पर लगी आग-ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

भैंस लदे छोटा हाथी में सड़क पर लगी आग-ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

आगरा। दिल्ली-आगरा हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे टाटा मैजिक में अचानक से आग लग गई। आग की लपटों में घिरे ड्राइवर ने किसी तरह चलते छोटे हाथी से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पाया। तकरीबन आधा घंटे तक हाइवे पर वाहन जहां के तहां थमें रहे और आग से मौके पर अफरा-तफरी की बनी रहा।

बुधवार को आगरा-दिल्ली हाईवे पर अंजुमन होटल के सामने 2 भैंस लादकर ले जा रहे टाटा मैजिक में अचानक से आग लग गई। बताया जा रहा है कि छोटा हाथी से अचानक धुआं निकलते हुए देख पीछे से आ रहे बाइक सवार ने छोटा हाथी चालक को आग लगने के मामले की जानकारी दी। चालक ने तुरंत ही अपने छोटा हाथी को सड़क किनारे रोका, उस समय तक आग की लपटें विकराल रूप अख्तियार कर चुकी थी। आनन-फानन में ऑटो की भीतर लदी दोनों भैंसों को नीचे उतारा गया। देखते ही देखते छोटा हाथी आग के गोले में तब्दील हो गया।

आग बुझाने के लिए अंजुमन होटल से पानी के पाइप को लाया गया और ऑटो पर पानी डाला गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद छोटा हाथी में लगी आग के ऊपर काबू पाया। लेकिन उस समय तक ऑटो पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था।

Next Story
epmty
epmty
Top