भाजपा नेता के गाल पर जड़ा तमाचा- वीडियो वायरल- मुकदमा दर्ज
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से गुस्साकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के नेता के गाल पर तमाचा जड़ दिया। मारपीट की इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद चौतरफा हंगामा पसर गया। पीड़ित भाजपा नेता की ओर से राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
भारतीय जनता पार्टी के नेता विनायक अंबेकर द्वारा राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के खिलाफ सोशल मीडिया में पोस्ट किए जाने से गुस्सायें राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता के गाल पर तमाचा जड़ दिया। भाजपा नेता के साथ मारपीट करने के मामले में अब पुणे पुलिस की ओर से राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के 4 कार्यकर्ताओं के खिलाफ असंज्ञेय अपराध के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अंबेकर की ओर से पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य कांग्रेस पार्टी के तकरीबन 20 कार्यकर्ताओं ने उनके साथ उनके दफ्तर में पहुंचकर मारपीट की। अंबेकर ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सांसद गिरीश बापट ने उनसे कहा था कि वह पवार के खिलाफ पोस्ट को लेकर माफी मांग ले।
भाजपा नेता की ओर से पुलिस को की गई शिकायत में कहा गया है कि आज मुझे फोन पर किसी व्यक्ति ने कहा कि उसे मेरे से कुछ सलाह लेनी है। इसके बाद वह व्यक्ति तकरीबन 20 अन्य लोगों को अपने साथ लेकर अस्पताल में आया और उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किए जाने की मांग की है।