कपड़ा फैक्ट्री में लगी भयंकर आग- चार लोगों को लैडर लगाकर..

कपड़ा फैक्ट्री में लगी भयंकर आग- चार लोगों को लैडर लगाकर..

मोदीनगर। कपड़ा फैक्ट्री में लगी भयंकर आग ने आसपास रहने वाले लोगों में भारी दहशत पैदा कर दी। थर्ड फ्लोर पर फंसे चार कर्मचारियों को दमकल कर्मियों द्वारा रेस्क्यू अभियान चला कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग की चपेट में आकर लाखों का रॉ मैटेरियल जलकर खाक हो गया है।

औद्योगिक नगरी मोदी नगर में सिखेड़ा रोड पर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित होली स्टार एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आग लग गई। कपड़ा बनाने की फैक्ट्री में आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई।

फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटे दूर से ही दिखाई दे रही थी। फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी प्राप्त होते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल द्वारा दो फायर टैंकर मौके पर भेजे गए। घटना स्थल पर पहुंचे फायर फाइटर ने देखा की कपड़ा बनाने की फैक्ट्री में लगी आग बिल्डिंग के तीनों फ्लोर पर फैली हुई है।

आग बहुत तेजी के साथ फैल रही थी, फायर यूनिट ने तत्काल होज लाइन फैलाकर आग के साथ फाइट शुरू कर दी। आग की विकरालता को देखकर दमकल की दो अन्य गाड़ियां भी बुलाई गई।

फायर कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए थर्ड फ्लोर पर फंसे हेमंत कुमार निवासी बिहार, सूरज एवं सुरेंद्र निवासी उन्नाव तथा उपेंद्र निवासी अलीगढ़ को लेडर की सहायता से अदम्य साहस का परिचय देते हुए सकुशल बाहर निकाला।

घंटे की मशक्कत के बाद फायर यूनिट द्वारा फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया गया। जिस समय तक कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग बुझी उसे समय तक भीतर रखा लाखों रुपए की कीमत का रॉ मैटेरियल जलकर खाक हो चुका था।

Next Story
epmty
epmty
Top